शिवपुरी में विद्युत मंडल द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्यों के कारण 16 फरवरी को बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी, जिससे तीन प्रमुख क्षेत्र प्रभावित होंगे।
.
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित 33 केवी फीडर पर होने वाले इस मेंटेनेंस कार्य से कोलारस शहर और उससे जुड़े सभी इलाके, बदरवास उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले श्रीपुर सहित समस्त क्षेत्र, तथा खतौरा उपकेंद्र से संबंधित बिजरौनी व आसपास के समस्त क्षेत्र प्रभावित होंगे। विशेष रूप से, इस दौरान सभी एचटी उपभोक्ताओं को भी बिजली आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा।
विद्युत विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए अपने आवश्यक कार्यों हेतु पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। यह कटौती नियमित रखरखाव के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
#शवपर #म #आज #घट #बजल #कटत #कलरस #बदरवस #और #खतर #म #सबह #स #शम #बज #तक #चलग #मटनस #Shivpuri #News
#शवपर #म #आज #घट #बजल #कटत #कलरस #बदरवस #और #खतर #म #सबह #स #शम #बज #तक #चलग #मटनस #Shivpuri #News
Source link