0

शिवपुरी में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू: 125 बीघा निजी जमीन होगी अधिग्रहित, कलेक्टर रेट से दोगुना मुआवजा मिलेगा – Shivpuri News

शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने नई फल मंडी स्थित हवाई पट्टी क्षेत्र में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें प्रभावित लोगों को बुलाया गया।

.

इस परियोजना के लिए कुल 120 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें 24.84 हेक्टेयर निजी भूमि, 57.54 हेक्टेयर राजस्व और नजूल की भूमि, 38 हेक्टेयर वन भूमि और 33 हेक्टेयर नेशनल पार्क की भूमि शामिल है।

प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा

डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य ने बताया कि निजी भूमि के मालिकों को कलेक्टर रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। रहवासी क्षेत्र की करीब 125 बीघा भूमि पर 350 लोगों के नाम से मकान, प्लॉट और जमीन दर्ज हैं।

एसडीएम उमेश कौरव ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण की जमीन पर बने मकानों को मुआवजा नहीं मिलेगा। जनसुनवाई में कुछ लोगों ने अतिक्रमित जमीन पर बने मकानों को भी मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, भूमि के बदले भूमि देने की मांग भी रखी गई। वन विभाग द्वारा 106 सर्वे नंबर की भूमि पर लगाई गई रजिस्ट्री की रोक का मुद्दा भी उठा।

प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण की जमीन पर बने मकानों को मुआवजा नहीं मिलेगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हाल ही में माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला है। इसके अलावा, 2021 में सांख्य सागर झील को रामसर साइट घोषित किया गया था। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार शिवपुरी को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास में जुटे हैं।

दो साल में बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट

विमानन विभाग के चीफ इंजीनियर जे. पी. शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही दो साल के भीतर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कई विमानन कंपनियां शिवपुरी में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए उत्सुक हैं और विभाग के संपर्क में हैं।

#शवपर #म #एयरपरट #क #लए #जमन #अधगरहण #शर #बघ #नज #जमन #हग #अधगरहत #कलकटर #रट #स #दगन #मआवज #मलग #Shivpuri #News
#शवपर #म #एयरपरट #क #लए #जमन #अधगरहण #शर #बघ #नज #जमन #हग #अधगरहत #कलकटर #रट #स #दगन #मआवज #मलग #Shivpuri #News

Source link