0

शिवपुरी में गटर में मिली भिंड के छात्र की लाश: 8 दिन से लापता था; परिजनों ने जताई अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका – Shivpuri News

शिवपुरी में एक युवक का शव गटर में पड़ा मिला है। वह 8 दिनों से लापता था। परिजनों ने अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

मामला पिछोर थाना क्षेत्र के छिरवाया गांव का है। यहां गुरुवार को गटर के गड्ढे में भिंड जिले के लहार निवासी बीफार्मा के छात्र प्रिंस (21) पुत्र विनीत तिवारी का शव मिला। शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद वे गांव पहुंचे। छात्र 8 दिनों से लापता था। उसके मामा के बेटे ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

जानकारी के अनुसार, प्रिंस 5 फरवरी से लापता था। परिजनों ने उसकी लहार में तलाश की और संदेह के आधार पर पिछोर के छिरवाया गांव में भी खोजबीन की। 4 दिन पहले उन्होंने पिछोर पुलिस को इसकी शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

गटर से आई दुर्गंध, तब चला पता

गुरुवार दोपहर छिरवाया गांव में सतीश पुत्र मन्नूलाल लोधी के घर के बाहर बने सीवर गड्डे से बदबू आने लगी। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे की पटिया हटवाई। उसमें युवक का शव मिला, जिसकी पहचान लहार निवासी प्रिंस तिवारी के रूप में हुई।

परिजनों ने जताई अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका

मृतक के बुआ के बेटे सुंदरम दुबे ने आरोप लगाया कि प्रिंस के सतीश लोधी की पत्नी से अवैध संबंध थे। सतीश जब यह जान गया तो उसने अपनी नौकरी छोड़कर लहार से छिरवाया गांव शिफ्ट हो गया, लेकिन प्रिंस और उसकी पत्नी के बीच बातचीत जारी रही।

परिजनों का आरोप है कि 6 फरवरी को प्रिंस सतीश की पत्नी से मिलने छिरवाया आया था, जहां सतीश ने अपने दो सालों, पत्नी और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गटर में डाल दिया।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fthe-body-of-a-student-from-bhind-was-found-in-a-gutter-in-shivpuri-134468679.html
#शवपर #म #गटर #म #मल #भड #क #छतर #क #लश #दन #स #लपत #थ #परजन #न #जतई #अवध #सबध #क #चलत #हतय #क #आशक #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/the-body-of-a-student-from-bhind-was-found-in-a-gutter-in-shivpuri-134468679.html