शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने परिवार के इच्छामृत्यु की मांग की हैं। छात्रा का कहना हैं कि परिवार में जमीनी विवाद चल रहा हैं। इसके चलते उसे स्कूल तक नहीं जाने दिया जा रहा, साथ ही लगातार परिवार
.
दिनारा थाना क्षेत्र के सेवड़ीकला की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा आशु यादव ने बताया कि उसकी मां रेखा यादव पत्नी जयचन्द्र यादव के नाम कुछ जमीन हैं। उस जमीन को उसके ताऊ जयेन्द्र यादव और उनकी पत्नी रानी जोतने नहीं देती।
साथ ही उनके साथ मारपीट भी करते है। छात्रा ने बताया कि यह मामला न्यायालय में चल रहा हैं। लेकिन, ताऊ जयेन्द्र केस वापस लेने के लिए धमका रहे है। वह झांसी के बदमाशों को बुलाकर उसे और उसके माता पिता को लगातार धमका रहे है।
छात्रा आशु यादव ने परिवार के साथ जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय या इच्छामृत्यु देने की मांग की।
छात्रा बोलीं- पढ़ने जाने से रोक रहे आरोपी
छात्रा आशु यादव ने बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल भी नहीं जा पा रही हैं। जब भी वह स्कूल जाने का प्रयास करती हैं तो उसके ताऊ का लड़का उसे धमकाकर वापस लौटा देता हैं। वह कहता है कि पहले कोर्ट से केस वापस लो, नहीं तो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे।
न्याय या इच्छामृत्यु की मांग
छात्रा ने बताया कि सितम्बर माह में भी परिवार के साथ जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत तहसीलदार से लेकर दिनारा थाने और सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते वह अपने परिवार के साथ न्याय या फिर इच्छामृत्यु की मांग करने पहुंची हैं।
#शवपर #म #छतर #न #परवर #क #सथ #मग #इचछमतय #जनसनवई #म #बल #जमन #ववद #म #पढ़न #जन #स #रक #रह #आरप #कररवई #कर #Shivpuri #News
#शवपर #म #छतर #न #परवर #क #सथ #मग #इचछमतय #जनसनवई #म #बल #जमन #ववद #म #पढ़न #जन #स #रक #रह #आरप #कररवई #कर #Shivpuri #News
Source link