0

शिवपुरी में ठेकेदार की स्कूटी को बुलेट ने मारी टक्कर: तीन दिन बाद इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत, गिरने से सिर में लगी थी चोट – Shivpuri News

शिवपुरी में तीन दिन पहले हादसे का शिकार हुए बिजली कंपनी के ठेकेदार ने सोमवार रात दम तोड़ दिया।

.

शहर के शांति नगर कॉलोनी में ठेकेदार अतुल शर्मा को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घटना 7 फरवरी को शाम 5 पांच बजे की है। जब अतुल किराना स्टोर के बाहर अपनी स्कूटी पर बैठे थे। इसी दौरान करौंदी की तरफ से आई बुलेट ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अतुल के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे खून से लथपथ हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट पर सवार तीनों युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गंभीर हालत में अतुल को तत्काल ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 दिन के इलाज के बाद सोमवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें, अतुल शर्मा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा के जेठ और ठेकेदार आशीष शर्मा के बड़े भाई थे।

#शवपर #म #ठकदर #क #सकट #क #बलट #न #मर #टककर #तन #दन #बद #इलज #क #दरन #गवलयर #म #मत #गरन #स #सर #म #लग #थ #चट #Shivpuri #News
#शवपर #म #ठकदर #क #सकट #क #बलट #न #मर #टककर #तन #दन #बद #इलज #क #दरन #गवलयर #म #मत #गरन #स #सर #म #लग #थ #चट #Shivpuri #News

Source link