प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। करैरा थाना क्षेत्र के समोहा गांव में खेत में कटीली झाड़ियां फेंकने को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई।
.
घटना रविवार दोपहर की है, जब संपत कुशवाह और रजनी कुशवाह के बीच खेत में झाड़ियां फेंकने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रजनी ने अपने मायके भांडेर में फोन कर दिया। इसके बाद शाम करीब 8 बजे रजनी के पिता लच्छू कुशवाह, भाई जीतेन्द्र, बहन और कुछ अज्ञात लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हमला कर दिया।
आरोप है कि, मारपीट के दौरान जहां रजनी और उसकी बहन ने जेठानी संपत के हाथ पकड़े, वहीं जेठ हनुमत ने उसके सिर में लुहांगी मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करैरा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एक तरफ संपत कुशवाह ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, वहीं हनुमत कुशवाह ने भी अपनी और पत्नी पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#शवपर #म #दवरन #न #जठजठन #क #पटवय #ममल #ववद #म #मयक #वल #क #बलकर #कयहमल #कस #दरज #Shivpuri #News
#शवपर #म #दवरन #न #जठजठन #क #पटवय #ममल #ववद #म #मयक #वल #क #बलकर #कयहमल #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link