शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार की सुबह से ही आसमान साफ है और धूप खिली हुई नजर आई। ठंडी हवाओं के बीच लोगों को हल्की धूप का अहसास सुकून दे रहा है। मंगलवार रात का पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया थ
.
मौसम विभाग के अनुसार, शिवपुरी में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की गति लगभग 11 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है, जिससे सर्दी का असर अभी भी महसूस होगा।
शीतलहर बनी मुसीबत
शिवपुरी इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। इससे आमजीवन पर इसका असर दिखाई पड़ने लगा हैं। शीतलहर के प्रभाव से दिन में राहत धूप के चलते मिल जाती है। लेकिन शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर से गलन महसूस हो रही हैं। कुल मिलाकर दिन में सर्दी से राहत रहती हैं लेकिन शाम के बाद सुबह तक गलन महसूस हो रही हैं। हालांकि धूप खिलने से ठंड में कुछ कमी आएगी। शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
#शवपर #म #धप #खल #ठड #स #कछ #रहत #डगर #पहच #रत #क #पर #अगल #कछ #दन #तक #सफ #मसम #क #उममद #Shivpuri #News
#शवपर #म #धप #खल #ठड #स #कछ #रहत #डगर #पहच #रत #क #पर #अगल #कछ #दन #तक #सफ #मसम #क #उममद #Shivpuri #News
Source link