बुलडोजर से जब्त साइलेंसर नष्ट किए गए।
शिवपुरी में पुलिस ने यातायात जागरूकता माह के तहत शनिवार को मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पर कार्रवाई की। पुलिस ने 70 बाइकों से जब्त किए गए साइलेंसर को आज माधव चौक पर बुलडोजर से कुचलकर नष्ट कर दिया।
.
यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में शहर के कोतवाली, देहात और फिजिकल थाना क्षेत्र से ये साइलेंसर जब्त किए गए थे। पुलिस का यह कदम शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
शहर के माधव चौक पर साइलेंसर नष्ट किए गए।
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही पुलिस यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव और फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
#शवपर #म #पलस #न #मडफइड #सइलसर #पर #चलय #बलडजर #बइक #स #जबतसइलसरकनषट #कय #आग #भ #कररवईजर #रहग #Shivpuri #News
#शवपर #म #पलस #न #मडफइड #सइलसर #पर #चलय #बलडजर #बइक #स #जबतसइलसरकनषट #कय #आग #भ #कररवईजर #रहग #Shivpuri #News
Source link