पुलिस के साथ परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के गुर्जर तालाब के पास गुरुवार रात एक युवक का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे उतारकर मोर्चरी पहुंचा दिय
.
पुलिस ने मृतक की पहचान बालकृष्ण बाथम (45) पिता सियाराम बाथम के रूप में की हैं। मृतक थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला हैं। बता दें कि स्थानीय लोगों ने देर शाम करीब 8 बजे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ-साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रांरभिक जांच में इसे सुसाइड माना जा रहा है। बालकृष्ण ने सुसाइड किन कारणों से किया, फिलहाल यह पता नहीं लगा सका।
#शवपर #म #पड़ #स #लटक #मल #यवक #क #शव #गरजर #तलब #क #पस #क #घटन #जच #म #जट #फजकल #थन #पलस #Shivpuri #News
#शवपर #म #पड़ #स #लटक #मल #यवक #क #शव #गरजर #तलब #क #पस #क #घटन #जच #म #जट #फजकल #थन #पलस #Shivpuri #News
Source link