शिवपुरी में प्रशासन ने गुरुवार काे पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के होटल के पीछे निजी जमीन पर अवैध खनन करते जेसीबी और एक डंपर को जब्त कर लिया। पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का भाई देवेन्द्र शर्मा अपनी निजी जमीन पर से अवैध मुरम की खुदाई कर रह
.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अवैध मुरम के उत्खनन की सूचना के बाद एसडीएम उमेश चन्द्र कौरव के निर्देश पर शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा और खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास एक टीम के साथ NH-46 नागाबावडी गांव पहुंचे थे।
यहां टीम ने मुरम की अवैध खुदाई में जुटी एक जेसीबी और एक डंपर (MP33G2900) जब्त किया था। जब्त किए दोनों वाहनों को यातायात थाने में रखवाया गया था।
मामले में शिवपुरी एसडीम उमेश कौरव ने बताया-
अवैध मुरम उत्खनन कर्ता देवेन्द्र पिता रमेश शर्मा निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी (भैया होटल) के द्वारा अपने निजी स्वामित्व की भूमि से मुरम का उत्खनन करना पाया गया। इस कार्रवाई में भूमि का नापतौल होना बाकी हैं। उत्खनन क्षेत्र का नापतौल कर उत्खनित खनिज की मात्रा का आकलन कर अर्थदण्ड निर्धारण की कार्रवाई की जाएगी।
#शवपर #म #परशसन #क #कररवई #अवध #मरम #खदई #करतजसबडपर #जबत #परव #नपधयकष #क #भई #क #जमन #पर #ह #रह #थ #उतखनन #Shivpuri #News
#शवपर #म #परशसन #क #कररवई #अवध #मरम #खदई #करतजसबडपर #जबत #परव #नपधयकष #क #भई #क #जमन #पर #ह #रह #थ #उतखनन #Shivpuri #News
Source link