पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
शिवपुरी स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में एक संत का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान 36 साल के कमल किशोर शर्मा के रूप में हुई है। घटना देहात थाना क्षेत्र के झांसी रोड करधई घाटी की है।
.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने संत के शव को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक संत पहले बलारपुर मंदिर में रहते थे। वे करीब छह महीने पहले ठाकुर बाबा मंदिर में आए थे। रात में संत ने मंदिर परिसर में मच्छरदानी लगाकर सोने की तैयारी की थी। लेकिन सुबह उनका शव फंदे से लटका मिला। देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
लोगों से की जा रही है पूछताछ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। मंदिर परिसर और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
#शवपर #म #फस #पर #लटक #मल #सत #क #शव #रत #म #मचछरदन #लगकर #सन #गए #थ #हतय #क #एगल #स #जच #कर #रह #पलस #Shivpuri #News
#शवपर #म #फस #पर #लटक #मल #सत #क #शव #रत #म #मचछरदन #लगकर #सन #गए #थ #हतय #क #एगल #स #जच #कर #रह #पलस #Shivpuri #News
Source link