0

शिवपुरी में बकरियों से भरे ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, सौ बकरों की मौत

शिवपुरी के अमोला थानांतर्गत एक ट्रक हादसे में सौ बकरों की मौत हो गई। रात में ट्रक चालक के अनुसार, पुलिस की चेकिंग के दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी। पुलिस ने गड्ढे को हादसे का कारण बताया है, हादसे की लेकिन प्राथमिकता दर्ज नहीं की गई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 05:51:38 PM (IST)

Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 05:51:38 PM (IST)

पुलिस ने गड्ढे को हादसे का कारण बताया।

HighLights

  1. शिवपुरी में बकरों से भरा ट्रक हादसे का शिकार
  2. हादसे में ट्रक में भरे सौ बकरों की मौके पर मौत
  3. पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। अमोला थानांतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बकरों से भरे एक ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक में भरे सौ बकरों की मौत हो गई। ट्रक चालक के अनुसार हादसा आधी रात के बाद पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसा हाईवे पर बने गहरे गड्ढे के कारण हुआ है। इतने बड़े हादसे में पुलिस प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई। दोनों पक्षों में राजीनामा किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक बकरों से भरा एक ट्रक उप्र की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक के अनुसार अमाेला थाने के सामने हाईवे पर स्टापर लगाकर पुलिसकर्मियों ने ट्रक से भरे उक्त वाहन को चैकिंग के नाम पर रूकवाया।

इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रेलर का चालक यह नहीं समझ पाया कि ट्रक रूका है या हाईवे पर चल रहा है। इसी के चलते ट्रेलर के चालक ने ट्रक में टक्क्कर मार दी।हादसे में ट्रक में भरे सौ बकरों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा-गढ्ढे के कारण हादसा

हादसे को लेकर जब थाना प्रभारी राजकुमार चाहर से बात की गई तो उनका कहना था ट्रक चालक ने हाईवे गहरे गड्ढे को बचाने की कोशिश में अचानक से ट्रक में ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

चाहर के अनुसार पुलिस ने तो उल्टा उक्त ट्रक चालक की मदद की है। जब पीछे से आ रहा ट्रक चालक टक्कर मारकर भाग रहा था तो पुलिस ने उसका पीछा कर उक्त ट्रक चालक को रोका। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों ही ट्रक चालकों में थाने के बाहर ही राजीनामा हो गया, दोनों में से एक भी ट्रक चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने नहीं आया।

Source link
#शवपर #म #बकरय #स #भर #टरक #म #टरलर #न #मर #टककर #स #बकर #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/shivpuri-trailer-collides-with-truck-full-of-goats-in-shivpuri-100-goats-die-8357186