शिवपुरी के पोहरी-श्योपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के शनिवार शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है।
.
जानकारी के मुताबिक श्योपुर से ग्वालियर जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक रामबाबू यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वे अतवेई के रहने वाले थे। उनकी पत्नी प्रेमबाई को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमबाई को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
#शवपर #म #बस #न #बइक #सवर #दपत #क #मर #टककर #पत #क #मक #पर #मत #पतन #क #हलत #गभर #जल #असपतल #रफर #Shivpuri #News
#शवपर #म #बस #न #बइक #सवर #दपत #क #मर #टककर #पत #क #मक #पर #मत #पतन #क #हलत #गभर #जल #असपतल #रफर #Shivpuri #News
Source link