जिला अस्पताल में भर्ती हरिराम जाटव।
शिवपुरी में शनिवार रात एक युवक ने अपने सौतेले पिता को गाेली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मां ने चार महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात से युवक नाराज था।
.
घटना जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बमेंरा गांव की है। आरोपी की मां ममता जाटव ने बताया कि उसकी पहली शादी खड़बई डबरा के रहने वाले राजू जाटव से हुई थी। पहले पति राजू से एक बेटा अभिषेक (19) है। करीब 4 साल पहले उसके पति राजू जाटव की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
पति की मौत के बाद बेटा उसके साथ मारपीट करने लगा था, उसके चलते कुछ माह पहले अपने मायके आकर रहने लगी थी। यहां से मायके वालों के कहने पर उसने बमेंरा के रहने वाले हरिराम जाटव से चार माह पहले शादी कर ली थी और उसी के साथ रहने लगी थी। इसी बात से उसका बेटा अभिषेक जाटव खफा था। उसके पहले पति के नाम कुछ जमीन थी। उसका बेटा अभिषेक वह जमीन मांग रहा था। हालांकि उसने बेटे से जमीन नाम कराने की बात कह कर रखी थी।
सौतेले पिता को कट्टे से मारी गोली
ममता जाटव ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे उसका बेटा अभिषेक और जेठ उत्तम जाटव कुछ अज्ञात लोगों के साथ कार में सवार होकर बमेरा गांव उसे वापस ले जाने पहुंचे थे। अभिषेक में दरवाजा खटखटाया था, जैसे ही उसके पति हरिराम जाटव ने दरवाजा खोला तो अभिषेक ने कट्टे से गोली चला दी, गोली की छर्रे हरिराम सिर में लगे।
गोली मारने के बाद सभी लोग फरार हो गए। हरिराम को परिजन पहले मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, भौंती थाना पुलिस ने हरिराम जाटव की शिकायत पर अभिषेक जाटव और उसके ताऊ उत्तम जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
#शवपर #म #बट #न #सतल #पत #क #गल #मर #हलत #गभर #चर #महन #पहल #म #न #कर #ल #थ #दसर #शद #Shivpuri #News
#शवपर #म #बट #न #सतल #पत #क #गल #मर #हलत #गभर #चर #महन #पहल #म #न #कर #ल #थ #दसर #शद #Shivpuri #News
Source link