0

शिवपुरी में रेलवे पटरी किनारे मिला शव,जेब में मिली पर्ची: लिखा- 25 हजार रुपए लूटे, फिर मुझे मारा; परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम – Shivpuri News

शिवपुरी में शुक्रवार सुबह रेलवे की पटरी के किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक के जेब में एक पर्ची भी मिली है। जिसमें पैसे लूटकर मारने की बात लिखी है। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एनएच-46 शिवपुरी-गुना हाईव

.

घटना जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बारई रेलवे क्रॉसिंग की है। वार्ड 14 कुशवाहा मोहल्ले के रहने वाले 20 वर्षीय आनंद कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता विनोद कुशवाहा (42) पुत्र भरोषा कुशवाहा का गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे गांव के रहने वाले छोटू कुशवाहा से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसके पिता रात में घर में नहीं लौटे थे। शुक्रवार सुबह उनका शव 500 मीटर दूरी पर रेलवे पटरी किनारे मिलने की सूचना पुलिस ने दी थी। मृतक के बेटे ने बताया कि रात में उसके पिता के साथ गांव के रहने वाले छोटू कुशवाहा ने बुलाकर मारपीट की थी। उसके पिता की हत्या कर शव को पटरी के पास फेंका गया है।

जेब में मिली पर्ची –

मृतक विनोद कुशवाहा की जेब में एक पर्ची मिली है। पर्ची पर किसी का कल्लू के लड़के का जिक्र करते हुए 25 हजार रुपए लूटने और मार देने के आरोप के बारे में लिखा है। इधर, बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि बारई पुलिया के पास पटरी किनारे शव मिला था। शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं। मृतक की जेब में पर्ची मिली थी। उसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

मृतक के जेब में मिली पर्ची।

मृतक के जेब में मिली पर्ची।

#शवपर #म #रलव #पटर #कनर #मल #शवजब #म #मल #परच #लख #हजर #रपए #लट #फर #मझ #मर #परजन #न #हईव #पर #लगय #जम #Shivpuri #News
#शवपर #म #रलव #पटर #कनर #मल #शवजब #म #मल #परच #लख #हजर #रपए #लट #फर #मझ #मर #परजन #न #हईव #पर #लगय #जम #Shivpuri #News

Source link