0

शिवपुरी में विवाहिता की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव; परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव शुक्रवार को ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत एस

.

दो साल पहले हुई शादी

महिला के पिता राजकुमार कोली ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रितिका कोली (22) की शादी दो साल पहले भौंती निवासी जयंत कोली के साथ की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही रितिका को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद करीब छह महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की प्रताड़ना को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को रितिका के ससुराल वाले उसे अपने साथ ले गए। उसी दिन दोपहर करीब 12 बजे उसका शव ससुराल के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्हाेंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है।

मामले में भौंती पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

#शवपर #म #ववहत #क #सदगध #मत #फस #क #फद #पर #लटक #मल #शव #परजन #न #ससरल #पकष #पर #लगय #हतय #क #आरप #Shivpuri #News
#शवपर #म #ववहत #क #सदगध #मत #फस #क #फद #पर #लटक #मल #शव #परजन #न #ससरल #पकष #पर #लगय #हतय #क #आरप #Shivpuri #News

Source link