0

शिवपुरी में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: दो नाबालिग छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप, परीक्षा के एक दिन बाद फांसी लगाई – Shivpuri News

शिवपुरी के पोहरी में 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी और पोहरी में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

.

घटना 26 फरवरी की है। छात्रा 25 फरवरी को परीक्षा देने के बाद अपने गांव वापस लौट गई थी। अगली शाम उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दो छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

कुछ समय से मानसिक तनाव में थी परिजनों के मुताबिक छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। 20 फरवरी को उसने गोलियां खा ली थीं। इलाज के बाद 24 फरवरी को वह परीक्षा देने आई, तब वह बहुत डरी हुई थी। 25 फरवरी को परीक्षा के बाद उसने किसी को फोन पर बताया था कि वह दो दिन में आत्महत्या कर लेगी।

किराए के मकान में छोटे भाई के साथ रह रही थी छात्रा 10वीं कक्षा से ही पोहरी में किराए के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रह रही थी। उसी मकान में एक 10वीं का छात्र भी रहता था। पास के घर में 12वीं का एक छात्र कुछ महीने पहले आया था। छात्रा के ताऊ का आरोप है कि इन दोनों छात्रों ने उनकी भतीजी को परेशान किया।

पुलिस ने 28 फरवरी को दोनों नाबालिग छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन पर नाबालिग बालिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

#शवपर #म #12व #क #छतर #न #क #आतमहतय #द #नबलग #छतर #पर #परतडन #क #आरप #परकष #क #एक #दन #बद #फस #लगई #Shivpuri #News
#शवपर #म #12व #क #छतर #न #क #आतमहतय #द #नबलग #छतर #पर #परतडन #क #आरप #परकष #क #एक #दन #बद #फस #लगई #Shivpuri #News

Source link