शीत ऋतु की शुरुआत में ही छाए पहले कोहरे ने नर्मदा किनारे स्थित ऐतिहासिक किले को अपनी आगोश में ले लिया। नर्मदा नदी किनारे के मंदिर व अन्य घाट क्षेत्र भी घने कोहरे के चलते सुबह डेढ़ घंटे से अधिक समय तक नजर नहीं आए। सूर्योदय के बाद भी कुछ देर तक नर्मदा
.
रोजाना सुबह सैर पर जाने वाले नर्मदे हर ग्रुप के सदस्यों व अन्य ने बताया घने कोहरे के कारण नर्मदा नदी के इस पार से उस पार नजर नहीं आ रहा था। ग्रुप के पं. प्रमोद पुरोहित व राहुल बिल्लौरे ने बताया शीत ऋतु सीजन का यह कोहरे का पहला दृश्य है। घना कोहरा डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बना रहा। कोहरे के कारण स्पष्टता 20 से 25 मीटर तक ही रही।
#शत #ऋत #क #शरआत #ऐतहसक #कल #सजन #क #पहल #कहर #क #आगश #म #Maheshwar #News
#शत #ऋत #क #शरआत #ऐतहसक #कल #सजन #क #पहल #कहर #क #आगश #म #Maheshwar #News
Source link