0

शीबा आकाशदीप का हुआ था आदित्य पंचोली से झगड़ा: एक्ट्रेस बोलीं- आधी रात को सेट में गाली-गलौज हुई, साथ शूटिंग करने से कर दिया था इनकार

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 1995 की फिल्म सुरक्षा में नजर आईं एक्ट्रेस शीबा आकाशदीब ने हाल ही में फिल्म के सेट पर को-स्टार आदित्य पंचोली से हुए झगड़े पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन उनका सेट पर इतना जोरदार झगड़ा हुआ कि आदित्य पंचोली आधी रात को बीच सड़क पर गाली-गलौज करने लगे, जिससे वो शूटिंग छोड़कर चली गई थीं।

हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप से उनके और आदित्य पंचोली के झगड़े पर बात की गई। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, आधी रात को मैं दो शिफ्ट करके सुरक्षा के सेट पर पहुंची थी। मैं अपनी गाड़ी में कंबल ओढ़कर सो रही थी। उस समय वैनिटी वैन नहीं होती थी। मैं अपने शॉट के लिए गाड़ी से बाहर आई थी। डायरेक्टर हम दोनों को कुछ शॉट समझा रहे थे। उसने मुड़कर मुझे कुछ बोला कि ऐसे कर लेना। मैं बहुत नींद में थी तो मैंने कहा कि तुम अपना काम करो, मुझे मेरा काम करने दो।

आगे एक्ट्रेस ने बताया, वो इतना ट्रिगर हो गया। वो उस समय बहुत ट्रिगर हो जाता था। तो बहुत गाली-गलौज, चिल्लम-चिल्ली हो गई, आधी रात को। मैं सहमी हुई थी। रोते हुए मैं प्रोड्यूसर की तरफ देख रही थी और प्रोड्यूसर मेरी तरफ देखे ही न। क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि हीरो-हीरोइन ऐसे सेट के बीच में लड़ रहे हैं। मैं गाड़ी में बैठी और जोर से दरवाजा बंद करके निकल गई। मैं पहली बार ऐसे सेट से निकली। मैंने कह दिया मैं काम नहीं करूंगी। मैंने कह दिया कि मुझे इतनी गाली दी गई और आप खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, मैं नहीं आऊंगी सेट पर।

शीबा आकाशदीप ने ये भी बताया कि इस झगड़े के बाद उन्होंने आदित्य पंचोली के साथ शूटिंग करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने फिल्म के लिए अकेले एक गाना शूट किया था।

बताते चलें कि शीबा सूर्यवंशी, लहू के दो रंग, कालिया जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया है। एक समय में शीबा का नाम अक्षय कुमार से भी जुड़ चुका है।

Source link
#शब #आकशदप #क #हआ #थ #आदतय #पचल #स #झगड #एकटरस #बल #आध #रत #क #सट #म #गलगलज #हई #सथ #शटग #करन #स #कर #दय #थ #इनकर
2025-02-17 03:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsheeba-akashdeep-had-a-fight-with-aditya-pancholi-134486125.html