0

शीबा ने साल 1992 में अक्षय को डेट किया था: एक्ट्रेस ने कहा- यंग ऐज में साथ काम करते हैं तो प्यार हो ही जाता है

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने हाल ही में अपने और अक्षय कुमार के रिलेशनशिप को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने और अक्षय कुमार ने साल 1992 की फिल्म मिस्टर बॉन्ड की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

अक्षय के साथ रिलेशनशिप को लेकर बोलीं शीबा

शीबा आकाशदीप से पिंकविला से बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अक्षय कुमार को डेट किया है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- जब आप यंग होते हैं और एक-दूसरे के साथ काम करते हैं, तो प्यार में पड़ ही जाते हैं। हम दोनों को ही फिटनेस काफी पसंद थी, साथ ही हम फैमिली फ्रेंड भी थे। मेरी नानी और उनकी मां साथ में कार्ड्स खेला करती थीं।

अक्षय और शीबा साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर बॉन्ड में साथ नजर आए थे।

अक्षय और शीबा साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर बॉन्ड में साथ नजर आए थे।

दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका

बातचीत के दौरान शीबा से पूछा गया कि उनका और अक्षय का रिलेशन क्यों नहीं चला? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘उस समय हम दोनों बहुत छोटे थे। हम दोनों ही बच्चे थे। मैं इसके बारे में बात भी नहीं करती। मुझे यह बहुत फनी लगता है। मुझे उस टाइम की काफी चीज तो याद भी नहीं हैं। तीन दशक से ज्यादा हो गए हैं।’

उस समय रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर दोनों काफी चर्चा में थे।

उस समय रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर दोनों काफी चर्चा में थे।

ब्रेकअप के बाद दोस्ती भी नहीं रहती- शीबा

एक्ट्रेस से पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद दोस्त बन कर रहा जा सकता है या नहीं? शीबा ने कहा- जब आप यंग होते हैं तो ऐसा नहीं होता। आप इतने इमोशनल होते हैं कि उसके बाद आप लंबे टाइम तक नॉर्मल नहीं रह पाते। यंग ऐज वाला प्यार काफी इमोशनल और स्ट्रॉन्ग होता है। इसलिए जब रिलेशनशिप खत्म होता है तो दोस्ती भी नहीं टिक पाती। किसी रिश्ते में बहुत कुछ इन्वेस्ट किया जाता है, जिसके बाद दोस्त बने रहना मुश्किल होता है।

शीबा ने साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ये आग कब बुझेगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

शीबा ने साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ये आग कब बुझेगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

साल 2001 में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी की

बता दें, अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। शादी करने से पहले दोनों ने साल 1999 में साथ में ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ जैसी फिल्में की थीं।

अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की

अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की

साल 2024 में फिल्म जिगरा में नजर आईं शीबा

वहीं बात करें शीबा आकाशदीप की तो उन्होंने साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ये आग कब बुझेगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शीबा को आखिरी बार 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म जिगरा में देखा गया। साथ ही वह 28 जुलाई 2023 को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी दिखाई दी थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शब #न #सल #म #अकषय #क #डट #कय #थ #एकटरस #न #कह #यग #ऐज #म #सथ #कम #करत #ह #त #पयर #ह #ह #जत #ह
2025-02-16 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsheeba-dated-akshay-in-the-year-1992-134480626.html