0

शुभमन की सेंचुरी से भारत की विजयी शुरुआत: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया; मोहम्मद शमी को 5 विकेट

शुभमन की सेंचुरी से भारत की विजयी शुरुआत: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया; मोहम्मद शमी को 5 विकेट

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल की सेंचुरी और मोहम्मद शमी के 5 विकेट की मदद से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की। टीम ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया। दुबई में बांग्लादेश की टीम 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से शुभमन गिल ने 101 और केएल राहुल ने 41 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 5 और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले। बांग्लादेश से तौहिद हृदोय ने शतक लगाया, रिशाद हुसैन को 2 विकेट मिले। पहला मैच जीतकर भारत ने ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

229 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत के बाद 144 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर शुभमन गिल फिर भी एक एंड पर टिक गए, उन्होंने कप्तान रोहित के साथ 69 रन की पार्टनरशिप की। फिर 5वें विकेट के लिए राहुल के साथ 87 रन जोड़े और टीम को जीत दिला दी। शुभमन 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मैच के बाद शुभमन बोले

QuoteImage

ICC इवेंट में पहली सेंचुरी ने मुझे बहुत खुशी दी। मुझे और रोहित को शुरुआत में मुश्किल हो रही थी, बॉल आसानी से बैट पर नहीं आ रही थी। उन्होंने पेसर्स के खिलाफ आगे निकलकर शॉट्स खेले। स्पिनर्स के खिलाफ सिंगल लेना मुश्किल लग रहा था। एक समय प्रेशर बढ़ चुका था, तब ड्रेसिंग रूम से कहा गया कि एक बैटर को टिकना ही होगा। पारी में दोनों सिक्स ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया।

QuoteImage

2. जीत के हीरो

  • केएल राहुल: 144 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद राहुल ने शुभमन के साथ अहम पार्टनरशिप की। वे 41 रन बनाकर आखिर तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाई।
  • रोहित शर्मा: टीम इंडिया को कप्तान रोहित ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 36 गेंद पर 41 रन बनाए और शुभमन के साथ 69 रन की अहम पार्टनरशिप की।
  • हर्षित राणा: दूसरी नई गेंद से पारी की शुरुआत करने वाले हर्षित ने शमी का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने महज 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
  • मोहम्मद शमी: शमी ने नई गेंद से 2 विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवर्स में दबाव बनाए रखा और आखिर में 3 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने 53 रन देकर 5 विकेट लिए।

3. फाइटर ऑफ द मैच

बांग्लादेश ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तौहीद हृदोय ने टीम को संभाला। उन्होंने जाकेर अली के साथ 154 रन की अहम पार्टनरशिप की। जाकेर 68 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तौहीद ने शतक लगा दिया। वनडे करियर के पहले शतक की मदद से उन्होंने टीम को 228 रन तक पहुंचाया।

4. टर्निंग पॉइंट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। सौम्य सरकार, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुश्फिकुर रहीम खाता भी नहीं खोल सके। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि टीम खराब शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बोले

QuoteImage

बैटिंग के दौरान पहले पावरप्ले में खराब बैटिंग ने हमसे मैच छीन लिया। 5 विकेट गिरने के बाद लोअर ऑर्डर से रिकवरी मुश्किल है। हृदोय और जाकिर ने अच्छी बैटिंग की। गेंद घूम रही थी, ऐसे में दोनों ने मुश्किल सिचुएशन में बैटिंग की। फील्डिंग के दौरान हमने कैच छोड़े और रनआउट के मौके भी गंवाए। महमूदुल्लाह इंजर्ड हो गए, हमने बॉलिंग भी अच्छी नहीं की। शुरुआत में विकेट लेते तो मैच जीतने का चांस बनता।

QuoteImage

रोहित बोले- पिच आगे भी स्लो ही रहेगी

QuoteImage

गेम से पहले आपको कॉन्फिडेंट रहना होता है। रन चेज में प्रेशर आता है, तब अलग-अलग इमोशंस आते हैं। आपको तैयार रहना होता है। केएल और गिल ने आखिर तक प्रेशर को बढ़ने नहीं दिया। पिच को लेकर ज्यादा नहीं कह सकता। ज्यादा घास नहीं थी, इसलिए पिच के स्लो होने की उम्मीद थी। टीम के रूप में बैटिंग और बॉलिंग के दौरान हमने बेहतर खेल दिखाया। शमी के लिए खुश हूं, वे काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे। जब भी उन्हें गेंद मिलती है, वे कुछ न कुछ कर दिखाते हैं। गिल एक क्लास बैटर हैं। पिछले कुछ समय से वे अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। आखिर तक टिके रहना अच्छे बैटर की निशानी है। अक्षर की हैट्रिक का कैच आसान था, मुझे उसे पकड़ना चाहिए था। हृदोय और जाकिर ने बड़ी पार्टनरशिप की। आगे के मैचों में भी पिच ऐसी ही रहने की उम्मीद है। 23 को ही पता लगेगा कि पिच कैसा बिहेव करेगी।

QuoteImage

5. मैच रिपोर्ट

खराब शुरुआत के बाद भी बांग्लादेश ने अच्छा स्कोर बनाया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। यहां से तौहिद हृदोय और रिशाद हुसैन ने टीम को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप की। रिशाद 68 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तौहिद ने 100 रन बनाए। दोनों की पारियों की मदद से टीम ने 228 रन बना दिए। भारत से अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

मिडिल ऑर्डर में बिखरी भारतीय पारी

229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मजबूत रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में महज 1 विकेट गंवाकर 69 रन बना दिए। रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए। मिडिल ओवर्स में विराट कोहली 22, अक्षर पटेल 8 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हो गए।

शुभमन गिल एक एंड पर टिक गए, उन्होंने पांचवें विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 87 रन की पार्टनरशिप की। दोनों आखिर तक नॉटआउट रहे और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#शभमन #क #सचर #स #भरत #क #वजय #शरआत #चपयस #टरफ #म #बगलदश #क #वकट #स #हरय #महममद #शम #क #वकट