0

शुभमन बोले- मुझे अपनी पारी पसंद आई: श्रेयस ने कहा- सेंचुरी मारता तो बेहतर रहता; हमें लंबा खेलना सीखना होगा- बटलर

शुभमन बोले- मुझे अपनी पारी पसंद आई: श्रेयस ने कहा- सेंचुरी मारता तो बेहतर रहता; हमें लंबा खेलना सीखना होगा- बटलर

अहमदबाद52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में 112 रन की पारी खेली।

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद वनडे में 142 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया। शुभमन के शतक से भारत ने 356 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम 16.4 ओवर बाकी रहते 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बुधवार को तीसरे वनडे के बाद शतकवीर शुभमन बोले- मुझे अपनी पारी पसंद आई। कप्तान रोहित ने कहा, सीरीज जीतने पर खुश हूं। श्रेयस बोले, सेंचुरी मारता तो बेहतर रहता। इंग्लिश कप्तान बटलर ने कहा, हमें लंबा खेलना सीखना होगा। पढ़िए मैच के प्लेयर्स ने क्या कहा…

शुभमन बोले- मुझे अपनी पारी पसंद आई शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा था, मुझे अपनी पारी पसंद आई। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी, तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। मैं विराट से बस यही बात कर रहा था कि स्ट्राइक रोटेट करते रहेंगे। पावरप्ले में विकेट बचाने की कोशिश कर रहे थे। पार्टनरशिप ने मोमेंटम बनाया, वहीं से बड़ा स्कोर भी बन गया। बैटिंग के वक्त सोचने का ज्यादा समय नहीं रहता, आपको बस रिएक्ट करना होता है।’

सीरीज जीतने पर खुश हूं: रोहित सीरीज जीतने पर रोहित ने कहा, ‘जिस तरह से सीरीज जीते, उसके लिए बहुत खुश हूं। हम जानते थे कि ऐसी चुनौतियों होंगी जिनका हम सामना कर सकते हैं। जिस बॉल पर मैं आउट हुआ, वो शानदार थी। पूरा क्रेडिट मार्क वुड को जाता है। मैं उसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था। मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ भी गलत किया है। जाहिर तौर पर कुछ चीजें हैं, जिन पर हमें सुधार करना होगा।’

रोहित ने आगे कहा, ‘कोई भी चैंपियन टीम हर खेल में बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार स्कोर बनाया। प्लेयर्स को हमने फ्रीडम दे रखा है कि आप पिच पर अपने गेम के हिसाब से खेल सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में इसका एक आइडल उदाहरण था और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।’

श्रेयस बोले- सेंचुरी मारता तो बेहतर रहता सीरीज में शानदार बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘पहले मैच में मैं मोमेंटम को अपनी टीम की ओर ले जाना चाह रहा था। मैंने हर गेंद को मेरिट पर खेल। मैंने अपने गेम को बैक किया। दूसरे मैच में रनआउट हो गया, लेकिन तीसरे वनडे में शुभमन और कोहली ने अच्छी शुरुआत दिला दी थी। शतक मारता तो बेहतर रहता।

शरीर के पास गेंदों पर सिंगल लेना बेहतर रहता है, लेकिन मैं आज उसी गेंद पर आउट हो गया। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत एनर्जेटिक है, सभी अच्छे फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी मोमेंटम की जरूरत है।’

बटलर बोले- हमें लंबा खेलना सीखना होगा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘पूरे दौरे पर हमें कुछ मौके मिले, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम ने हमें पूरी तरह गेम से बाहर कर दिया। हमारा अप्रोच सही है, बस हम उसे सही तरीके से अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। हमें खेलने का दूसरा स्टाइल खोजना ही होगा।

शुभमन की सेंचुरी से भारत ने बड़ा स्कोर बना दिया। टारगेट को चेज करने के लिए हमें बहुत अच्छी बैटिंग की जरूरत थी। शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन हर मैच की तरह इस बार भी हम बिखर गए। हमें वनडे में लंबा खेलने की प्रैक्टिस करनी होगी। भारत के पास अच्छी टीम है, उन्होंने हमें लगातार चैलेंज किया।’

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#शभमन #बल #मझ #अपन #पर #पसद #आई #शरयस #न #कह #सचर #मरत #त #बहतर #रहत #हम #लब #खलन #सखन #हग #बटलर