शूटिंग का चढ़ा ऐसा जुनून, इस लड़की ने लाखों की नौकरी छोड़ ले ली किराए की बंदूक, फिर लगा दी मेडल की झड़ी
सीकर:- राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाली मोनिका जाखड़ ने कमाल किया है. मोनिका ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीते हैं. हाल ही में भोपाल आयोजित हुई 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मोनिका ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड व ब्रोंज मेडल जीता और 50 मीटर 3 पोजिशन में सिल्वर मेडल जीता है.
नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 20 से अधिक मेडल
मोनिका जाखड़ इससे पहले भी कई बार नेशनल और इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी भाग ले चुकी हैं. वे अब तक 20 से अधिक गोल्ड, सिल्वर व ब्रांच मेडल जीत चुकी हैं. मोनिका ने बताया कि वह 3 इवेंट खेलती हैं, जिसमें 50 मीटर प्रोन, 50 मीटर 3 पोजिशन व 10 मीटर एयर राइफल है. इससे पहले मोनिका एशियन चैंपियनशिप में भी साउथ कोरिया व इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
नौकरी छोड़ सीखी शूटिंग
मोनिका ने लोकल 18 को बताया कि बचपन से मेरा शूटिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था. मुझे आम स्टूडेंट की तरह पढ़ाई करने का शौक था. दिल्ली से एमबीए करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई. वह एक दिन अपनी दोस्त के साथ शूटिंग एकेडमी में गई थी. एकेडमी में मोनिका ने खिलाड़ियों को निशाना लगाते हुए देखा और शूटिंग सीखने का मन बनाया. जिसके बाद मोनिका ने लाखों रुपए पैकेज की जॉब छोड़ दी और शूटिंग एकेडमी ज्वाइन कर लिया.
ये भी पढ़ें:- आग में पहले लोहा होता है गर्म, फिर शरीर पर बनाई जाती है छाप; बरसों इंतजार के बाद इस मेले की अनोखी परंपरा
किराए की राइफल से नेशनल क्वालीफाई किया
जॉब छोड़कर शूटिंग सीखने के फैसले में मोनिका के पिता विजयपाल जाखड़ और माता विमला जाखड़ ने भी उनका खूब साथ दिया. पिता ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए 6 महीने के लिए 10 मीटर की एयर राइफल खरीदी और उसे गिफ्ट में दी. गिफ्ट में राइफल पाकर मोनिका बहुत खुश हुई और पिता के सपोर्ट से रोजाना 5 घंटे शूटिंग की प्रैक्टिस करने लगीं.
मेहनत का नतीजा यह हुआ कि किराए की राइफल से पहले ही प्रयास में मोनिका नेशनल क्वालीफाई हो गईं और टीम ट्रायल में उनका सिलेक्शन हो गया. बेटी को आगे बढ़ता देख उसके बाद पिता के हौसले और मजबूत हो गए और उन्होंने मोनिका को 50 मीटर की 22 राइफल भी खरीदकर दे दी. अब सीकर की बेटी भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में राजस्थान का नाम रोशन कर रही है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sports news, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:25 IST
[full content]
Source link
#शटग #क #चढ #ऐस #जनन #इस #लडक #न #लख #क #नकर #छड #ल #ल #करए #क #बदक #फर #लग #द #मडल #क #झड