फ्लाइट व होटल बुकिंग टूर डेट के आठ दिन पहले की कैंसिल
ग्वालियर में “शू’ कंपनी के संचालक से ट्रैवल एजेंसी द्वारा 3.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। “शू’ कंपनी संचालक को अपनी पत्नी, बहन-बहनोई के साथ नवंबर के आखिरी सप्ताह में जापान टूर पर जाना था। इसके लिए उन्होंने आरएस टूर एंड ट्रैवल एजेंसी स
.
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार निवासी शुभम पुत्र नरेश कुमार मदान “शू’ कंपनी संचालक हैं। उनकी कंपनी “आरपार’ ब्रांड से जूते बनाती है। कुछ माह पूर्व उन्होंने पत्नी तृप्ति मदान, बहन चाहत और बहनोई प्रतीक भाटिया के साथ जापान जाने के लिए टूर प्लान किया था। जिसके लिए उन्होंने आरएस टूर एंड ट्रैवल के संचालक सुनील सोलंकी उर्फ सैन्डी से संपर्क किया था। सुनील ने जापान जाने और आने के फ्लाइट टिकट, वहां होटल की बुकिंग और कैब के लिए एडवांस बुकिंग के नाम पर 3 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए थे। पहली बार में 49 हजार, उसके बाद 2 लाख 39 हजार 500 और तीसरी बार में दस हजार रुपए नकद दिए थे। इसी तरह शुभम के बहनोई प्रतीक भाटिया ने भी 49-49 हजार रुपए के दो ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किए थे। टूर से आठ दिन पहले बुकिंग कैंसिल टूर से आठ दिन पहले कारोबारी को पता लगा कि सैन्डी ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी। उन्होंने ट्रैवल एजेंसी के संचालक से बातचीत की। सुनील ने बताया कि बुकिंग गलती से कैंसिल हो गई थी। वह जल्द ही उनकी भरपाई कर देगा। इसके बाद वह कारोबारी को हर दूसरे दिन नया बहाना बताकर गुमराह करता रहा। परेशान होकर कारोबारी झांसी रोड थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेवलस् एजेंसी संचालक शहर छोड़कर हुआ गायब पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो पता चला कि वह अपना फ्लैट खाली कर गया है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी। लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस को आशंका है कि वह शहर में ही कहीं छुपा हुआ है। पहले भी कर चुका है इस तरह की हरकत पुलिस पड़ताल में पता चला है कि यह ठगी का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सुनील ने शुभम मदान व उनके तीन दोस्तों के साथ ऐसा किया था। जब वह नेपाल टूर पर गए थे तो सुनील ने उनके रिटर्न टिकट बुकिंग होने के बाद कैंसिल कर दिए थे।
#श #कपन #सचलक #स #लख #रपए #ठग #टरवल #एजस #स #करई #जपन #क #फलइटहटल #बकगआठ #दन #पहल #कर #द #कसल #Gwalior #News
#श #कपन #सचलक #स #लख #रपए #ठग #टरवल #एजस #स #करई #जपन #क #फलइटहटल #बकगआठ #दन #पहल #कर #द #कसल #Gwalior #News
Source link