0

शोभिता-नागा की शादी के फंक्शन शुरू हुए: एक्ट्रेस ने शेयर किए पसुपु दंचतम सेरेमनी के फोटोज, हल्दी कूटती नजर आईं

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। सोमवार को गोधुमा रयै पसुपु दंचतम सेरेमनी के साथ ही एक्ट्रेस के वेडिंग सेलिब्रेशन की शरुआत हो चुकी है।

इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। शोभित ने इसी साल अगस्त में साउथ सुपरस्टर नागार्जुन के बेटे एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की थी।

ट्रेडिशनल तेलुगु सेरेमनी से शेयर की गई इन तस्वीरों में शोभिता ट्रेडिशनल कांजीवरम सिल्क साड़ी पहने हल्दी कूटती नजर आ रही हैं। एक नजर तस्वीरों पर…

कांजीवरम सिल्क साड़ी में हल्दी की थाल लेकर जातीं शोभिता।

कांजीवरम सिल्क साड़ी में हल्दी की थाल लेकर जातीं शोभिता।

परिवार के सदस्यों के साथ हल्दी कूटतीं शोभिता।

परिवार के सदस्यों के साथ हल्दी कूटतीं शोभिता।

अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक के पल बितातीं शोभिता।

अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक के पल बितातीं शोभिता।

फैमिली मेंबर्स का आशीर्वाद लेतीं एक्ट्रेस।

फैमिली मेंबर्स का आशीर्वाद लेतीं एक्ट्रेस।

शादी में इस्तेमाल होती है यही हल्दी पसुपु दंचतम सेरेमनी वह तेलुगु ट्रेडिशनल सेरेमनी है जिसके जरिए वेडिंग सेलेब्रेशन की शुरुआत की जाती है।

इस दिन महिलाएं हल्दी कूटकर उसका पाउडर और पेस्ट बनाती हैं। बाद में इसी हल्दी का इस्तेमाल शादी के फंक्शन में किया जाता है।

शोभिता और नागा ने 8 अगस्त 2024 में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सगाई की थी।

शोभिता और नागा ने 8 अगस्त 2024 में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सगाई की थी।

2017 में सामंथा से हुई थी शादी, 4 साल बाद हुआ तलाक बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। एक्टर ने इससे पहले 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी।

कपल ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम के आगे अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे वापस सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था।

6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों अलग हो गए। अब पहली शादी टूटने के 3 साल बाद नागा फिर से शादी कर रहे हैं।

नागा और सामंथा ने 7 अक्टूबर 2017 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

नागा और सामंथा ने 7 अक्टूबर 2017 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

……………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की सगाई:पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, 2021 में सामंथा से लिया था तलाक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई की। पूरी खबर पढ़ें…

2. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 2027 में अलग हो जाएंगे:ज्योतिषी की भविष्यवाणी से मचा बवाल, पिछली शादी टूटने से नाखुश हैं फैंस

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई हाल ही में की है। इसी बीच एक ज्योतिषी ने इनके बारे में भविष्यवाणी की है जिस पर बवाल मच गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#शभतनग #क #शद #क #फकशन #शर #हए #एकटरस #न #शयर #कए #पसप #दचतम #सरमन #क #फटज #हलद #कटत #नजर #आई
2024-10-21 11:22:48
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnaga-chaitanya-sobhita-dhulipala-wedding-function-photos-pasupu-danchadam-133840796.html