0

श्योपुर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान:बस स्टैंड और दीनदयाल पार्क में की सफाई, आमजन से की भागीदारी की अपील


श्योपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार को कलेक्टर अर्पित वर्मा ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बस स्टैंड स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और बस स्टैंड परिसर में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस अभियान में जिले के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि शहर की स्वच्छता में आम नागरिकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण, महावीर सिंह सिसोदिया और नगर पालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विष्णु पाराशर समेत अन्य स्थानीय नेताओं ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
#शयपर #कलकटर #और #जनपरतनधय #न #कय #शरमदनबस #सटड #और #दनदयल #परक #म #क #सफई #आमजन #स #क #भगदर #क #अपल
#शयपर #कलकटर #और #जनपरतनधय #न #कय #शरमदनबस #सटड #और #दनदयल #परक #म #क #सफई #आमजन #स #क #भगदर #क #अपल

Source link