गट्टा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक।
श्योपुर में गुरुवार को अल सुबह करीब पांच बजे गट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा मशीन सहित लाखों रुपए कीमत का भूसा और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के
.
मामला विजयपुर थाने इलाके के भैंसाई गांव के पास स्थित एमएसजीडी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट नाम से संचालित गट्टा फैक्ट्री का है, जहां अज्ञात कारणों से आग भड़की है। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है, और पुलिस बल भी वहां पहुंच गया है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका क्या कहना है
विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि फैक्ट्री नियम विरुद्ध तरीके से संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में न तो अग्निशमन यंत्र थे, न ही रात में कोई चौकीदार वहां रहता था। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
दमकल टीम ने आग बुझाने के लिए की मशक्कत
#शयपर #क #गटट #फकटर #म #लग #आग #टरकटर #और #मशन #सहत #लख #क #समन #जलकर #खक #तन #घट #बद #दमकल #टम #न #बझई #आग #Sheopur #News
#शयपर #क #गटट #फकटर #म #लग #आग #टरकटर #और #मशन #सहत #लख #क #समन #जलकर #खक #तन #घट #बद #दमकल #टम #न #बझई #आग #Sheopur #News
Source link