0

श्योपुर के विजयपुर पहुंची नशामुक्त भारत यात्रा: तीन शासकीय विद्यालयों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों को बताकर किया जागरूक – Sheopur News

विजयपुर में सामाजिक न्याय और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से नशामुक्त भारत यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा बुधवार को सीएम राइज स्कूल, किला गेट उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय और मंडी गेट उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय में पहुं

.

नशा मुक्ति अभियान यात्रा की प्रभारी बीके शशि बहन ने विद्यार्थियों और स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। बीके चंद्र प्रकाश भाई ने तंबाकू उत्पादों और धूम्रपान से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से शरीर और कर्मेंद्रियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दी नशे से दूर रहने की सलाह।

कार्यक्रम में ध्यान योग को जीवन में अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। इससे अच्छी आदतें विकसित होने के साथ मूल्य निष्ठा वाले समाज की स्थापना में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों और स्टाफ ने नशामुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा ली। बीके धनशेखरन भाई की उपस्थिति में प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

#शयपर #क #वजयपर #पहच #नशमकत #भरत #यतर #तन #शसकय #वदयलय #म #छतर #क #नश #क #दषपरभव #क #बतकर #कय #जगरक #Sheopur #News
#शयपर #क #वजयपर #पहच #नशमकत #भरत #यतर #तन #शसकय #वदयलय #म #छतर #क #नश #क #दषपरभव #क #बतकर #कय #जगरक #Sheopur #News

Source link