0

श्योपुर के सोईकला में 5 दिवसीय वैदिक सत्संग शुरू: आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर निकाली शोभायात्रा, किया हवन – Sheopur News

सोईकला में आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय वैदिक सत्संग समारोह का आगाज हुआ। 5 फरवरी से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में मंगलवार को एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

.

शोभायात्रा सुबह 11 बजे आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई जो पुराना बाजार, गांव घेर का बालाजी और बस स्टैंड होते हुए नयापुरा में समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने इसका स्वागत किया। इसके पहले विधिवत हवन का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में वैदिक संस्कृति के प्रख्यात विद्वान उपस्थित रहे। जिनमें प्रवक्ता गौतम खट्टर, आचार्या निकिता आर्य, संदीप आर्य गिल, स्वामी सोमानंद सरस्वती, जयदेव शास्त्री और संदीप आचार्य प्रमुख थे। आर्य समाज युवा समिति सोईकला की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने का प्रयास है।

#शयपर #क #सईकल #म #दवसय #वदक #सतसग #शर #आरय #समज #क #150व #सथपन #दवस #पर #नकल #शभयतर #कय #हवन #Sheopur #News
#शयपर #क #सईकल #म #दवसय #वदक #सतसग #शर #आरय #समज #क #150व #सथपन #दवस #पर #नकल #शभयतर #कय #हवन #Sheopur #News

Source link