सड़के किनारे की मिट्टी में फंसी बेकाबू बस।
श्योपुर से सवाई माधोपुर जा रही यात्री बस रविवार दोपहर करीब 12 बजे सोईंकला के पास बेकाबू होकर पलटने से बची। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिससे समय ये दुर्घटना हुई बस में करीब 50 सवारी मौजूद थीं।
.
इसके पहले भी यहां कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, जिनमें कई ट्रक पलटने की घटनाएं शामिल हैं। 24 जनवरी और 30 जनवरी को ट्रक पलटने की घटनाएं यहां हो चुकी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की जा रही है कि वे तत्काल सुरक्षा उपायों पर ध्यान दें, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
अधिकारी बोले- सुरक्षा के इंतजाम करवाएंगे
इस मामले में नेशनल हाईवे के उपयंत्री, विजय अवस्थी ने बताया है कि यदि ऐसा है तो सुरक्षा के और इंतजाम कराएंगे। सड़क निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी, जिससे हादसों पर अंकुश लग सके।
#शयपरपल #हईव #पर #हदस #टल #नरमणधन #सडक #पर #पलटन #स #बच #बस #सवर #थ #यतर #Sheopur #News
#शयपरपल #हईव #पर #हदस #टल #नरमणधन #सडक #पर #पलटन #स #बच #बस #सवर #थ #यतर #Sheopur #News
Source link