0

श्योपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने की आभार सभा: बोले- कलेक्टर-एसपी और सरकार भाजपा प्रत्याशी को जिताने में जुटे थे, लेकिन जनता दिया जवाब – Sheopur News

मंच पर उपचुनाव के दौरान घायल हुए कार्यकर्ता को दिखते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी।

श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित तमाम कांग्रेसी नेता विजयपुर पहुंचे। इस दौरान मंडी प्रांगण में आयोजित आभार सभा की। मंच से भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने कलेक्टर और पु

.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कलेक्टर और एसपी की भूमिका पर सवाल खड़े किए और जातिगत जनगणना को देशहित के लिए जरूरी बताया ओर कहा कि यह जनगणना करा कर रहेंगे।

बरैया बोले- जोकर वाला पेंट पहनाकर सिपाई बना देंगे

भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा ने चुनाव को पुलिस की मदद से लूटा है। संविधान के हिसाब से अगर चुनाव होता तो रामनिवास रावत 60 हजार वोटों से हारते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुलिस और प्रशासन की दम पर चुनाव को लूटा है। एक एक सिपाही ने पोलिंग बूथों पर जा जा कर फर्जी मतदान कराया है।

फूल सिंह बरैया ने कहा कि, भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। अगर लोकतंत्र खत्म हो जाएगा तो वह राजतंत्र लागू कराएगी और राजतंत्र में एसपी एसडीओपी थानेदार नहीं होता सिर्फ सिपाही होता है, सिपाही भी जोकर के जैसा पेंट पहने होता है। हाथ में बंदूक की जगह भाला या तलवार होती है।

अगर वह भाजपा के लिए वोट कर रहे हैं तो यह समझ ले कि, वह अपनी संतान को पेट में ही मरवा रहे हैं। आज वह अपनी संतान को एसपी, एसडीओपी बनाने का ख्याब देख रहे हैं। लेकिन फिर वह अपने जैसा जोकर वाला पेंट पहनाकर सिर्फ सिपाही ही बना सकेंगे।

रामनिवास रावत ने की कांग्रेस के साथ गद्दारी

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कलेक्टर और एसपी ने चुनाव में सरकार के इशारे पर काम किया। पटवारी से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तक को यह सब करने का निर्देश था। लेकिन इन्होंने भाजपा के लिए काम न करके सच्चाई के साथ कांग्रेस को वोट डालवाने का काम किया।

उन्होंने रामनिवास रावत को लेकर कहा कि रामनिवास रावत ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की। लेकिन हम उन्होंने धन्यवाद देते है कि वह कांग्रेस छोड़कर चले गए। तभी तो जनता को उन्हें सबक सिखाने का मौका मिला। जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है कि जो भी दल बादल की राजनीति करेगा उसका यही हाल होगा।

जीतू पटवारी ने चुनाव के दौरान मारपीट सहित अन्य घटनाओं के मामले में पीड़ितों को मंच पर बुलाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। एक आदिवासी महिला का बेटा 6 दिन से लापता होने, आदिवासियों पर गोली बारी आदि घटनाओं को अंजाम देने के लिए टीआई पप्पू यादव और कानून व्यवस्था को जमकर घेरा।

पटवारी बोले- सीएम यादव हर हाल चाहते थे जीत

उन्होंने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे जीत हर हाल में चाहिए, उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर कहा कि, हम तो चाहते है कि, मुख्यमंत्री पूरे 5 साल तक सरकार चलाए। लेकिन भाजपा के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जातिगत जनगणना कराने पर फोकस देने की बात कही। साथ कहा कि जातिगत जनगणना हर गरीब को न्याय दिलाने के लिए जरूरी है। जिसे बह हर हाल में लागू करा कर रहेंगे आगामी 16 तारीख को एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ सदन को घेरेंगे।

पटवारी बोले- सिंधिया की नहीं पूछ परख

सिंधिया पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सब लोग सिंधिया के न आने के बारे तो कह रहे हैं। लेकिन वह क्यों नहीं आए, यह जानने का प्रयास किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा क्षेत्र में सिंधिया की पूछ परख न होने कि और सिंधिया की सुनवाई नहीं हो रही।

उन्होंने उदाहरण के लिए एक बुजुर्ग को मंच पर बुलाकर बुजुर्ग के हाथ में मौजूद शिकायती आवेदनों के साथ सिंधिया के पात्र को जनता को दिखाते हुए कहा कि सिंधिया ने बुजुर्ग की समस्या के लिए 1 साल पहले पत्र लिखा 8 जनवरी का यह पत्र है।

अब दिसंबर का महीना चल रहा है या नहीं। पूरे एक साल में सिंधिया के पत्र पर कोई सुनवाई कलेक्टर, एसपी ने नहीं की। यह स्थिति है सिंधिया की वहां पर इसलिए वह चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आए।​​​​​​​ गोहटा, दौर्द सहित अन्य गांव का भ्रमण

विजयपुर उपचुनाव के दौरान गोहटा, दौर्द सहित अन्य गांव में हुई मतदाताओं के साथ हुई गोलीबारी और मारपीट जैसी घटनाओं के मामले में आभार सभा के बाद शाम करीब 4:30 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

गोहटा गांव में जाटव समाज के लोगों से मुलाकात की और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की टूटी हुई प्रतिमा पर पहुंचकर चुनाव के दौरान घटित हुई घटनाओं को बर्बरता बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की वजह से लोगों के साथ अन्याय हुआ और पुलिस ने फरियादियों पर ही एफआईआर दर्ज की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsheopur%2Fnews%2Fcongress-state-president-patwari-held-a-gratitude-meeting-in-sheopur-134088266.html
#शयपर #म #कगरस #परदश #अधयकष #पटवर #न #क #आभर #सभ #बल #कलकटरएसप #और #सरकर #भजप #परतयश #क #जतन #म #जट #थ #लकन #जनत #दय #जवब #Sheopur #News