श्योपुर नगर पालिका की ओर से दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ दुकानदारों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने नगर पालिका का घेराव कर नारेबाजी की और नपाध्यक्ष और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
.
नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों का किराया दोगुना से लेकर सात गुना तक बढ़ा दिया है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने नीलामी में अधिक राशि देकर दुकानें प्राप्त की हैं। वे नियमित रूप से किराया जमा कर रहे हैं।
किराया वृद्धि के विरोध में ज्ञापन सौंपते दुकानदार।
दुकानदारों के अनुसार पालिका प्रशासन ने उनसे कोई चर्चा नहीं की। प्रशासन जीएसटी के नाम पर 18 प्रतिशत अतिरिक्त राशि भी वसूल रहा है। दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि वे पुरानी दरों पर किराया देने को तैयार हैं। बढ़ा हुआ किराया देने में उन्हें कठिनाई होगी।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए। उन्होंने एकजुट होकर नगर पालिका प्रशासन से पुरानी दरों पर ही किराया लेने की मांग की है।
#शयपर #म #करय #वदध #पर #दकनदर #क #वरध #नगर #पलक #क #घरव #कर #नपधयकष #और #CMO #क #सप #जञपन #Sheopur #News
#शयपर #म #करय #वदध #पर #दकनदर #क #वरध #नगर #पलक #क #घरव #कर #नपधयकष #और #CMO #क #सप #जञपन #Sheopur #News
Source link