0

श्योपुर में नरवर माता मंदिर जा रही कार पलटी: सबलगढ़ के 4 श्रद्धालु घायल; तीन महिलाओं की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर – Sheopur News

श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब नरवर माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार सिमरई गांव के पास पलट गई। हादसे में एक पुरुष और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

थाना प्रभारी जेपीएस जादौन ने बताया है कि सभी घायल मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवासी हैं। घायलों में मनोज गर्ग (40), उनकी पत्नी वंदना (38), सोनम (30, जीतेन्द्र आर्य की पत्नी) और गिरिजा (50) रामजी आर्य की पत्नी) शामिल हैं।

सिमरई गांव के पास तेज रफ्तार कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो जाने से दुर्घटना हुई। डायल 100 की त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों को तत्काल विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsheopur%2Fnews%2Fthe-car-going-to-narwar-mata-temple-in-sheopur-overturned-134356688.html
#शयपर #म #नरवर #मत #मदर #ज #रह #कर #पलट #सबलगढ #क #शरदधल #घयल #तन #महलओ #क #हलत #गभर #गवलयर #रफर #Sheopur #News