0

श्योपुर में मंगलसूत्र छीन कर भागा बदमाश: मैन बाजार में खरीदारी के बाद घटना, सीसीटीवी आया सामने – Sheopur News

श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मैन बाजार में महिला से मंगलसूत्र लूट की वारदात सामने आई है। एफसीआई गोदाम के सामने रहने वाली रामदुलारी मीणा अपनी देवरानी के साथ मैन बाजार में खरीदारी करने गई थी।

.

बुधवार शाम करीब 4 बजे वह वापस लौट रही थी। पोस्ट ऑफिस की गली में एक अज्ञात बदमाश ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। बदमाश ने महिला के गले पर हाथ डालकर मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

इससे पहले कि लोग बदमाश को पकड़ पाते, वह मंगलसूत्र का पेंडल और सोने के चार मोती लूटकर फरार हो गया।

#शयपर #म #मगलसतर #छन #कर #भग #बदमश #मन #बजर #म #खरदर #क #बद #घटन #ससटव #आय #समन #Sheopur #News
#शयपर #म #मगलसतर #छन #कर #भग #बदमश #मन #बजर #म #खरदर #क #बद #घटन #ससटव #आय #समन #Sheopur #News

Source link