श्योपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
.
आरोपियों ने तीन दिन पहले शहर के जय स्तंभ चौक के पास एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए जबरन छीने थे और खुद बाइक लेकर मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों से एक बाइक और लूटे गए 30 हजार रुपयों में से 17 हजार रुपए बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे ने बताया है कि, तीन दिन पहले शिकायत मिली थी कि सावड़ी गांव निवासी फरियादी रवि आदिवासी से अज्ञात बाइक पर सवार होकर आए दो आरोपियों ने लूट की है।
शिकायत पर टीम गठित करके छानबीन की गई और सीसीटीवी फुटेज खगाले गए तो पुलिस को पता लगा कि राज टैगोर और साहिल पुत्र नदीम के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। आरोपी राजपुर में भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
#शयपर #म #लट #क #द #आरप #गरफतर #कतवल #थन #पलस #न #एक #बइक #और #हजर #रपए #नगद #कए #बरमद #Sheopur #News
#शयपर #म #लट #क #द #आरप #गरफतर #कतवल #थन #पलस #न #एक #बइक #और #हजर #रपए #नगद #कए #बरमद #Sheopur #News
Source link