0

श्योपुर में शुक्रवार रात हुई जोरदार बारिश: न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग – Sheopur News

श्योपुर में बीती रात हुई जोरदार बारिश, ठंड का असर बढ़ा, लोग सर्द हवा से परेशान

श्योपुर में शुक्रवार देर रात तक जिले भर में झमाझम बारिश होती रही। बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को घटकर 11 डिग्री पर पहुंच गया है। ऐसे में ठंड

.

ठंडी हवा से लोगों की मुश्किलें बढ़ी

शनिवार को भी आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से सुबह 9:00 तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके हैं। सर्द हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है, और ऐसी परिस्थितियों में अलाव ही लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। शनिवार को बारिश का दौर थम गया है, लेकिन ठंडी हवा लोगों को कांपने पर मजबूर कर रही है।

मावठ से किसानों के चेहरों पर खुशी

जिला मुख्यालय की सड़कों पर बहुत कम आवाजाही हो रही है। इस बे-मौसम बारिश की वजह से कच्चे रास्तों पर कीचड़ की किच-किच मचने लगी है, लेकिन इस मावठ से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों को फायदा होगा, जिस कारण किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsheopur%2Fnews%2Fheavy-rain-occurred-in-sheopur-on-friday-night-134197336.html
#शयपर #म #शकरवर #रत #हई #जरदर #बरश #नयनतम #तपमन #म #डगर #सलसयस #क #गरवट #ठड #स #बचन #क #लए #अलव #क #सहर #ल #रह #लग #Sheopur #News