0

श्योपुर में 82 ऑटो पर पहले दिन लगा यूनिक कोड: 7 दिन में सभी को कराना होगा रजिस्टर – Sheopur News

श्योपुर में ऑटो चालकों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर यातायात विभाग ने ऑटो पर यूनिक कोड लिखवाने का अभियान शुरू किया है। यातायात थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने पहले दिन 82 ऑटो पर यूनिक क

.

यातायात प्रभारी ने बताया कि ऑटो के आगे और पीछे यूनिक कोड लिखा जा रहा है। इसके साथ ऑटो मालिक और चालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। सभी ऑटो मालिकों को अगले 7 दिन में अपने वाहन पर यूनिक कोड लिखवाना अनिवार्य है।

पुलिस ने ऑटो चालकों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं। सभी को परमिट, फिटनेस लाइसेंस और बीमा जैसे जरूरी दस्तावेज पूरे रखने होंगे। ओवरलोडिंग पर रोक है। चालकों को वर्दी पहनकर ही ऑटो चलाना होगा। यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार करना होगा और उन्हें उतरने के लिए सिर्फ बाएं दरवाजे का इस्तेमाल करना होगा।

#शयपर #म #ऑट #पर #पहल #दन #लग #यनक #कड #दन #म #सभ #क #करन #हग #रजसटर #Sheopur #News
#शयपर #म #ऑट #पर #पहल #दन #लग #यनक #कड #दन #म #सभ #क #करन #हग #रजसटर #Sheopur #News

Source link