0

श्योपुर PG कॉलेज में सुरक्षा और सुविधाओं की मांग: ABVP ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम; नहीं माने तो करेंगे आंदोलन – Sheopur News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने सोमवार को पीजी कॉलेज में प्रदर्शन किया। जिला संयोजक गणेश शर्मा और कॉलेज अध्यक्ष सौरभ जाट के नेतृत्व में छात्रों ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

.

छात्रों की प्रमुख मांगों में कॉलेज परिसर में सुधार और प्रोफेशनल गार्ड की नियुक्ति शामिल है। उन्होंने नियमित कक्षाओं के संचालन की मांग भी रखी। रेस ट्रैक का निर्माण कार्य अधूरा होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कॉलेज में छात्र सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। छात्रों ने परिसर में एक सहायता केंद्र बनाने की मांग की। हेल्प डेस्क पर एक प्रशिक्षित कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, जो कॉलेज से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर सके।

ABVP ने कॉलेज प्रशासन को इन मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। छात्र संगठन ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

#शयपर #कलज #म #सरकष #और #सवधओ #क #मग #ABVP #न #दय #दन #क #अलटमटम #नह #मन #त #करग #आदलन #Sheopur #News
#शयपर #कलज #म #सरकष #और #सवधओ #क #मग #ABVP #न #दय #दन #क #अलटमटम #नह #मन #त #करग #आदलन #Sheopur #News

Source link