0

श्योपुर SP बोले- सभी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाएं: बस संचालकों को अग्निशमन यंत्र अनिवार्य; चालकों का नियमित नेत्र परीक्षण जरूरी – Sheopur News

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बस ऑपरेटरों की बैठक ली। बैठक में बस यूनियन अध्यक्ष सोनू चौधरी समेत विभिन्न बस सेवाओं के संचालक और यातायात प्रभारी संजय सिंह राजपूत मौजूद रहे।

.

एसपी ने बस संचालकों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बसों के परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र अपडेट होने चाहिए। बस चालकों के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। साथ ही उनका नियमित नेत्र परीक्षण कराना जरूरी है।

सुरक्षा मानकों पर जोर

सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया गया कि हर बस में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखा जाए। चालक और परिचालक वर्दी और नेमप्लेट पहनें। पर्यटक बसों में यात्रियों की सूची रखी जाए। आपातकालीन स्थिति के लिए बस के पीछे इमरजेंसी एग्जिट होना चाहिए।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस चलाते समय गेट बंद रखने, निर्धारित स्टैंड पर ही बस खड़ी करने और छात्रों व महिलाओं के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

कार्रवाई की मांग

बस ऑपरेटरों ने सभी निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बस स्टैंड के अंदर से ऑटो और प्राइवेट टैक्सी संचालन बंद करवाने की मांग की, जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बस यूनियन ने स्टैंड पर पुलिस चौकी की स्थापना की मांग भी रखी।

#शयपर #बल #सभ #बस #म #फरसट #एड #बकस #लगए #बस #सचलक #क #अगनशमन #यतर #अनवरय #चलक #क #नयमत #नतर #परकषण #जरर #Sheopur #News
#शयपर #बल #सभ #बस #म #फरसट #एड #बकस #लगए #बस #सचलक #क #अगनशमन #यतर #अनवरय #चलक #क #नयमत #नतर #परकषण #जरर #Sheopur #News

Source link