अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के चौथे दिन कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए।
.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल में भगवत भक्तों ने गीता पाठ कर एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हम मध्यप्रदेश में गीता को पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर रहे है, ताकि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और शिक्षा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि गीता पर आधारित स्कूली छात्रों की प्रतियोगिता में 45 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया और पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर सीएम ने ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण से जुड़े सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े थे, वहां तीर्थस्थल बनाए जाएंगे।
कार्यक्रम में गीता आधारित का विमोचन भी किया गया।
श्रीमद्भगवद गीता प्रचार रथ रवाना हुआ
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस्कॉन मंदिर द्वारा तैयार गीता प्रचार रथ को पूजा अर्चना के बाद रवाना किया, जो पूरे भारत में भगवद गीता का प्रचार करेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अकादमी परिसर में ‘श्रीमद्भागवत पुराण’ की पहाड़ी शैली में निर्मित चंबा के कलाकार विजय शर्मा की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इसके साथ ही मंच पर सीएम ने श्रीमद्भगवद गीता एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर आयोजित छात्रों की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख क्रिसमार्टिन लाइजिन और प्रज्ञा साहू को, द्वितीय पुरस्कार ₹51 हजार तनिश कीर को, तथा तृतीय पुरस्कार ₹21 हजार विकास अहिरवार और समृद्धि सोनी को दिया गया।
क्रिसमार्टिन ने इस मौके पर कहा कि वह ईसाई परिवार से संबंधित होने के बावजूद भगवद गीता का अध्ययन करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।
सीएम ने श्रीमद्भगवद गीता प्रचार रथ रवाना किया।
मंच पर सीएम के साथ रहे संतगण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में ‘श्री गणेश गीता’, ‘श्रीराम गीता’, ‘श्रीदेवी गीता’, ‘श्रीशिव गीता’, ‘श्रीयम गीता’, ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’, और ‘समय का भारतीयकरण’ पुस्तकों का विमोचन भी किया।
इस दौरान सम्राट विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने स्वागत भाषण देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री अंतंपूर्ण गिरी जी महाराज, भक्ति प्रेम स्वामी महाराज, स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज, रामनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजीपी उमेश जोगा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा भी शामिल हुए।
#शरकषण #क #सभ #सथल #वकसत #हगसएम #यदव #अतररषटरय #गत #महतसव #म #शमल #हए #मखयमतर #शरमदभगवद #गत #परचर #रथ #क #रवन #कय #Ujjain #News
#शरकषण #क #सभ #सथल #वकसत #हगसएम #यदव #अतररषटरय #गत #महतसव #म #शमल #हए #मखयमतर #शरमदभगवद #गत #परचर #रथ #क #रवन #कय #Ujjain #News
Source link