0

श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में एकादशी पर महादान उत्सव: 11लाख में बने चांदी के बंगले पर विराजे श्रीनाथ, राजस्थान के कारीगरों ने किया तैयार – Bhopal News

श्रीजी मंदिर में एकादशी पर महादान उत्सव का आयोजन।

भोपाल के लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर में रविवार को एकादशी को महादान का विशेष उत्सव मनाया गया। जिसमें प्रभु अपने नवनिर्मित चांदी की संगामाची (बंगले) में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। यह बंगला लगभग 4 फीट ऊंचा और ढाई फीट चौड़ा है, जिसे राजस्थान के

.

इस भव्य कारीगरी में लगभग 11 लाख रुपए का खर्च आया है, जिसे राजस्थान के कारीगर रत्नेश पुरोहित ने बनाया।

नवनिर्मित चांदी की संगामाची (बंगले) में विराजमान होकर भक्तों को श्रीनाथ भगवान ने दर्शन दिए।

उत्सव के दौरान प्रभु को विविध प्रकार की दूध-दही से निर्मित सामग्री जैसे छाछ, लस्सी, श्रीखंड, गुलाब जामुन और मावे की विभिन्न प्रकार की बर्फी का भोग अर्पित किया गया।

प्रभु को विविध प्रकार की दूध-दही से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया।

प्रभु को विविध प्रकार की दूध-दही से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया।

मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने सभी भक्तों का स्वागत किया और प्रभु की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रभु के दर्शनों का लाभ उठाया।

#शरज #मदर #लखरपर #म #एकदश #पर #महदन #उतसव #11लख #म #बन #चद #क #बगल #पर #वरज #शरनथ #रजसथन #क #करगर #न #कय #तयर #Bhopal #News

Source link