झूले और दुकानों का सामान लेकर ट्रक मेला स्थल पर पहुंचे।
सारनी में 10 फरवरी से संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेला शुरू होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। गुप्ता ग्राउंड पर शनिवार दोपहर दोबारा लेआउट डालने का कार्य किया गया। इसी के साथ झूले और दुकानों का आवंटन भी शुरू हो गया। टैक्स की रसीद कटते ही 3:30 बजे से
.
इस साल मेले में 430 से 450 दुकानें लगाई जाएंगी। दुकानों के आवंटन के साथ ही झूले और अन्य मनोरंजन के साधन भी लगाए जा रहे हैं। मेले में सारणी, भोपाल, बरमान, हरदा, बैतूल, खंडवा समेत अन्य शहरों से व्यापारी पहुंचे हैं।
पार्षद और पार्षद पतियों की मौजूदगी में दुकान, झूले की रसीद काटी गई।
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि 10 से 24 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने नगर और बाहर के व्यापारियों को मेले में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
दो दिन पहले से पहुंचे व्यापारी
मेले में दुकान और झूले लगाने के लिए कई व्यापारी दो दिन पहले से ही अपने ट्रक लेकर पहुंच गए थे। लेकिन, लेआउट और आवंटन में देरी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा और ट्रक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा।
![मेला स्थल के बाहर शनिवार को ट्रक लेकर खड़े रहे दुकानदार।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/1001299097_1739011777.jpg)
मेला स्थल के बाहर शनिवार को ट्रक लेकर खड़े रहे दुकानदार।
दोबारा डाला गया लेआउट
इस बार ग्राउंड पर झूलों का स्थान परिवर्तन के साथ ही पहले 300 दुकानों का लेआउट डाला गया था। दुकानें कम निकलने से उसे निरस्त कर शनिवार को दोबारा लेआउट डाला गया। नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले, मेला प्रभारी योगेश सोनी, नगर पालिका के कर्मचारियों के अलावा विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, कुछ पार्षद और पार्षद पतियों की मौजूदगी में दुकानों का आवंटन और टैक्स रसीद कटना शुरू हुई।
#शररमज #बब #मल #शर #हन #म #दन #बक #परषद #क #मजदग #दकन #क #आवटन #हआ #स #फरवर #तक #चलग #मल #narmadapuram #hoshangabad #News
#शररमज #बब #मल #शर #हन #म #दन #बक #परषद #क #मजदग #दकन #क #आवटन #हआ #स #फरवर #तक #चलग #मल #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link