0

श्रीलंका टीम गॉल टेस्ट पारी और 242 रन से हारी: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे; लायन-कुह्नेमन को 4-4 विकेट

श्रीलंका टीम गॉल टेस्ट पारी और 242 रन से हारी: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे; लायन-कुह्नेमन को 4-4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जीत का जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पारी और 242 रन से हरा दिया। कंगारू टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन पहले सेशन में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 654/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की थी। इस तरह श्रीलंका 489 रन से पीछे रहते हुए फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हो गई और टीम दूसरी पारी में भी 247 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन और मैथ्यु कुह्नेमन ने 4-4 विकेट लिए। नाथन लायन के हाथ भी एक सफलता आई। मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी को 1-1 विकेट मिला।

तीसरे दिन लंच के बाद खेल नहीं हो सका मुकाबले के तीसरे दिन श्रीलंका ने 44/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने लंच तक 5 विकेट खोकर 136 रन बनाए, फिर बारिश आ गई और लंच के बाद खेल शुरू नहीं हो सका। नंबर-3 पर उतरे दिनेश चांदीमल 63 रन बनाकर कुसल मेंडिस के साथ नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन ख्वाजा का दोहरा शतक

मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 654/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की। टीम से उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया, उन्होंने 232 रन बनाए। वहीं डेब्यू टेस्ट खेल रहे जोश इंग्लिस ने 94 गेंद पर 102 रन की पारी खेल दी। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन स्मिथ ने शतक लगाया

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी लगा दी। दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा 147 और स्मिथ 104 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम ने 2 विकेट खोकर 330 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

स्मिथ 10 हजार रन बनाने वाले चौथे कंगारू बैटर स्टीव स्मिथ ने मैच के पहले दिन 1 रन बनाते ही 10 हजार रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। स्मिथ ने 205 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174 रन) और स्टीव वॉ (10927 रन) यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

सिक्योरिटी तोड़कर 3 लोग कोहली की ओर दौड़े, 30 जनवरी को भी हुई घटना​​​​​​​

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी राउंड का आज तीसरा दिन है। इस राउंड का सबसे चर्चित दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला रहा। इस मैच से विराट कोहली ने 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#शरलक #टम #गल #टसट #पर #और #रन #स #हर #ऑसटरलय #सरज #म #स #आग #लयनकहनमन #क #वकट