श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्लीन स्वीप हुए वर्ल्ड चैंपियन – India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें श्रीलंकाई टीम ने 174 रनों से हराया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी टीम का हाल बेहद खराब है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी कमजोरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए यह आखिरी मौका था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत चुकी उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काफी कमजोर की नजर आ रही है। टीम के कई प्रमुख गेंदबाज इंजरी के कारण स्क्वाड से बाहर हैं। ऐसे में उनकी गेंदबाजी कमजोर तो नजर आ ही रही थी, अब बल्लेबाजी भी काफी कमजोर सी हो गई है। उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज के पहले मैच में 165 रन और अब दूसरे वनडे में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
जीत के लिए तरस गया ऑस्ट्रेलिया
पिछले दो चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं मिली एक भी जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच नहीं जीता था। उन्हें दोनों सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। साल 2013 में उनकी टीम ग्रुप ए में इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ थी। उन्हें इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम ने हराया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। साल 2017 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल कुछ ऐसा ही था। ग्रुप स्टेज में उनकी टीम के तीन मैचों में से दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप स्टेज से ही उनकी टीम बाहर हो गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी से लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#शरलक #न #ऑसटरलय #क #दसर #वनड #म #भ #रद #चपयस #टरफ #स #पहल #कलन #सवप #हए #वरलड #चपयन #India #Hindi