0

श्रीलंका में लगातार 10 वनडे हारने के बाद जीता वेस्टइंडीज: वर्षा बाधित मैच को 8 विकेट से जीता, पिछली जीत 1993 में मिली थी

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका दौरे पर बारिश से प्रभावित आखिरी वनडे मैच को आठ विकेट से जीत लिया है। यह श्रीलंका में उनकी लगातार दस हार के बाद पहली वनडे जीत थी।

2021 के बाद से अपना पहला वनडे खेल रहे एविन लुईस ने 61 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेल कर टीम को DLS प्रणाली के तहत मिले 196 रन का टारगेट को हासिल करने में अहम योगदान दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कैंडी स्थित पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से यह मैच 23-23 ओवर का खेला गया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। बारिश की वजह से वेस्टइंडीज को डीएलएस प्रणाली के तहत वेस्टइंडीज को 196 रन का टारगेट दिया गया, जिसे उसने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी 5.4 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 75 रन

कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

17.2 ओवर का ही खेल हुआ था तो बारिश की वजह से इसे रोकना पड़ा। जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच 23-23 ओवर कराने का फैसला किया गया। ऐसे में श्रीलंका को 5.3 ओवर ही खेलने को मिले। श्रीलंका ने अंतिम 5.4 ओवरों में 75 रन बनाए और 3 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस दौरान टीम के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने सबसे बड़ी पारियां खेलते हुए 56-56 रन बनाए। मेंडिस ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 254.55 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए, जबकि निसंका ने 90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मेंडिस ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट चटकाया।

वेस्टइंडीज को मिला रिवाइज्ड टारगेट वेस्टइंडीज को DLS के तहत 195 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में 196/2 रन बोर्ड पर लगाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस दौरान टीम के लिए इविन लुईस ने शानदार पारी खेलते हुए 61 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन स्कोर किए। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। लुईस और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका के लिए इस दौरान असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शरलक #म #लगतर #वनड #हरन #क #बद #जत #वसटइडज #वरष #बधत #मच #क #वकट #स #जत #पछल #जत #म #मल #थ
[source_link