0

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में मना शरद पूर्णिमा महोत्सव: रजत शेष नाग वाहन पर विराजमान हुए भगवान, किया विशेष श्रृंगार – Indore News

पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। जिसमें प्रभु वेंकटेश जी को श्री श्री देवी और श्री भू देवी सहित रजत शेष नाग वाहन पर चांद की चांदनी में विराजमान किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री वेंकटेश

.

मंदिर के मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि देवस्थान के पुजारी जी द्वारा अपरस में ओषधि युक्त खीर का निर्माण कर भोग लगाकर रात्रि को भक्तों में वितरित की गई। महोत्सव नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगला शासन में किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र धुत, पंकज तोतला, कृष्णा शर्मा, विनीत गोयल, भरत तोतला, पवन व्यास, ऋषि शर्मा आदि मौजूद थे।

#शरलकषम #वकटश #दवसथन #म #मन #शरद #परणम #महतसव #रजत #शष #नग #वहन #पर #वरजमन #हए #भगवन #कय #वशष #शरगर #Indore #News
#शरलकषम #वकटश #दवसथन #म #मन #शरद #परणम #महतसव #रजत #शष #नग #वहन #पर #वरजमन #हए #भगवन #कय #वशष #शरगर #Indore #News

Source link