0

श्री अग्रसेन क्लब का न्यू ईयर सेलिब्रेशन: इंदौर की सराफा चौपाटी के 21 स्टॉल लगाएंगे, गानों पर होगी प्रस्तुतियां – Indore News

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन बाबा श्री रिसोर्ट मैं 31 दिसंबर शाम 7 आयोजित किया गया है। इसमें 200 मेंबर्स को 10 टीमों में विभाजित किया गया है और हर टीम को एक गाने की स्क्रिप्ट दी गई है। हर टीम को इस स्क्रिप्ट के आधार पर तैयार होकर आना

.

न्यू ईयर की सेलिब्रेशन में श्री अग्रसेन क्लब के स्तंभ मीना नारायण गोयल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल, अध्यक्ष सुरभि राजेश अग्रवाल, उमेश सपना मंगल, राकेश प्रीति गोयल, निलेश प्रज्ञा अग्रवाल, विशाल मीनू अग्रवाल, शुभम प्रियंका अग्रवाल, प्रकाश अंजली बंसल ने कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है। कार्यक्रम स्थल पर डेकोरेशन की व्यवस्था राम कविता अग्रवाल, आशीष वंदना मित्तल, महेंद्र सुनीता अग्रवाल, परेश स्वाति अग्रवाल द्वारा की जा रही है।

श्री अग्रसेन क्लब के प्रमुख परामर्शदाता प्रेमचंद जी गोयल, निखिल शीतल अग्रवाल, राधा देवी मित्तल पुष्पा ऐरन, कमल किशोर गर्ग, उषा राजेश बंसल के मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम होगा

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जगदीश सीता जी गोयल (बाबाश्री गार्डन एंड रिजॉर्ट), पवनजी सिंघानिया, (मोरिया सरिया) विष्णु जी बिंदल, टीकम जी गर्ग, महेंद्र पी.डी अग्रवाल, अशोक एरन, राजेंद्र जी कोयल समाधान, पवन सिंघल क्रेन, मनीष किरण खजांची, दुर्गेश निशा अग्रवाल, राजेश रामबाबू अग्रवाल आदि समाजसेवी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम में इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी की 21 वैरायटी के स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में डीजे डांस मस्ती और गिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। गिफ्ट कमल दीपा अग्रवाल द्वारा वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सीमा अमित अग्रवाल और रितिक अतुल अग्रवाल, स्वाति परेश गोयल करेंगे।

#शर #अगरसन #कलब #क #नय #ईयर #सलबरशन #इदर #क #सरफ #चपट #क #सटल #लगएग #गन #पर #हग #परसततय #Indore #News
#शर #अगरसन #कलब #क #नय #ईयर #सलबरशन #इदर #क #सरफ #चपट #क #सटल #लगएग #गन #पर #हग #परसततय #Indore #News

Source link