श्री कोष्टी समाज महानगर इंदौर का परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के साथ ही विदेशों से भी युवक- युवतियों के 500 से अधिक बायोडाटा प्राप्त हुए ह
.
परिचय सम्मेलन को लेकर शनिवार को एक बैठक हुई। इसमें परिचय सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें कोष्टी समाज महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचंद्र झांसीवाला व कोष्टी समाज बुरहानपुर देवांग अध्यक्ष दिलीप हेड़वे ने संयुक्त रूप से बताया कि परिचय सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, उद्योगपति व अन्य प्रतिभागियों ने भाग लेने हेतु परिचय फॉर्म भरा है। बैठक की अध्यक्षता कल्याण देवांग ने की। बैठक में उपस्थित महिला संगठन की अध्यक्ष गीता परेता, अन्नपूर्णा गोखे, सुनीता बांगर, आशा बाकड़ीया, युवा अध्यक्ष कपिल हेड़ाऊ, जितेन्द्र कोल, गगन बाकड़ीया एवं समाज के वरिष्ठ रतनलाल माठे , हरिशंकर बैरछा, मनोहर टेमरे, नरेंद्र भुरड़, मनीष रामबाड़िया , शंकर बांगर , प्रकाश नारदे , अंकित देवांग , अनिल नंदवाल , संतोष कौल , प्रशांत झांसीवाला , योगेश लिखा, पवन कुल्हार, गोपाल झांसीवाला , दिलीप वर्मा , दीपक बांगर , अशोक हेड़ाऊ , किशनलाल हेड़वे , नरेंद्र श्रीवंश, संजय बांगर , बवन नरिया, दिलीप रिमझा, पूनम चन्द्र लिखार, राधेश्याम माठे, पूनमचंद्र वर्मन, जीतेन्द्र रिमझा, सुरेश बुर्रा, कैलाश कनोडिया, कमलेश देवांग, ओमप्रकाश कनोडिया, भानुमति रिमझा, लता भोरहरी , सुशीला देवांग, उषा परेता, निर्मला माठे आदि उपस्थित रहे। संचालन कोष्टी समाज झांसीवाला युवा अध्यक्ष मनोज बांगर ने किया। आभार कोष्टी समाज सकल पंच के अध्यक्ष रवींद्र श्रीवंश ने माना।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fintroduction-conference-of-shri-koshti-samaj-mahanagar-indore-on-sunday-134237278.html
#शर #कषट #समज #महनगर #इदर #क #परचय #सममलन #रववर #क #बठक #म #सममलन #क #लकर #क #वसतत #चरच #यवक #यवतय #क #स #अधक #बयडट #आए #Indore #News