ब्रह्मलीन संत नाना महाराज तराणेकर जी के स्नेहलतागंज स्थित आश्रम (निवास स्थान) पर श्री दत्त जयंती महोत्सव की 8 दिसंबर को शुरुआत हुई। इसमें बडौदा के हरिभक्त परायण संकेत भोळेजी का कीर्तन हुआ। रात्रि में मुंबई के मिलिंद करमरकर का शास्त्रीय गायन हुआ। हार
.
प्रस्तुति देते कलाकार।
9 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से 9 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत काकड़ आरती तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रभाती भजन के पश्चात श्री गुरु चरित्र वाचन प्रारंभ हुआ। दोपहर को नाना परिवार की बडौदा महिला भजनी मंडल द्वारा भजन प्रस्तुति हुई। कीर्तन के पश्चात महाआरती तथा रात्रि को सच्चिदानंद भजनी मंडल का भजन कार्यक्रम हुआ।
10 दिसंबर को दोपहर को नाना महाराज भजनी मंडल इंदौर की महिलाओं ने प्रस्तुति दी पश्चात नागपुर के श्री माधव धुमकेकर का कीर्तन हुआ। रात्रि सत्र में श्री भुवनेश कोमकली जी का शास्त्रीय गायन श्री नाना महाराज की गादी के समक्ष हुआ। यह उत्सव 17 दिसंबर तक मनाया जाएगा।

गायन सुनते प्रशंसक

कार्यक्रम में डॉ. बाबा साहब तराणेकर

देर रात तक चली भजनों की प्रस्तुति

कीर्तन करते कीर्तनकार

पाठ करते हुए

कीर्तनकार कीर्तन करते हुए

गायन करते कलाकार

ब्रह्मलीन संत नाना महाराज तराणेकर की गादी

भजनी मंडल प्रस्तुति देते हुए।
#शर #नन #महरज #ससथन #म #दतत #जयत #महतसव #शसतरय #गयन #और #करतन #क #सथ #भजन #मडल #न #द #शनदर #परसतत #Indore #News
#शर #नन #महरज #ससथन #म #दतत #जयत #महतसव #शसतरय #गयन #और #करतन #क #सथ #भजन #मडल #न #द #शनदर #परसतत #Indore #News
Source link