0

श्री वैष्णोधाम इंदौर में सामूहिक करवा चौथ महोत्सव आज: 1001 महिलाएं करेंगी सामूहिक पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे – Indore News

बिचौली मर्दाना मुख्य मार्ग इंदौर स्थित श्री वैष्णोधाम में 20 अक्टूबर को सर्वधर्म एवं सामूहिक करवा चौथ महोत्सव मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर मंदिर में विराजित मां दुर्गा,मां काली,मां सरस्वती एवं शिव परिवार का पुष्प फलों से विशेष शृंगार होगा।

.

श्री वैष्णोधाम मंदिर

श्री जागृति महिला मंडल की भावना अहलूवालिया, साक्षी दुआ, वन्दना जायसवाल, सरिता छाबड़ा, सरोज राठी, रीटा मनोचा, इन्दिरा दुबे, जयश्री शिन्दे आदि सदस्यों ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक करवा चौथ महोत्सव में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। 1001 महिलाएं सामूहिक रूप से करवा पूजन करेंगी एवं कथा सुनेंगी। इस सांस्कृतिक आयोजन में कई मनोरंजक गतिविधियां भी होंगी। करवा चौथ महोत्सव का मुख्य आकर्षण कौन बनेगी श्रीमती करवा चौथ 2024 का आयोजन होगा। शिव पार्वती आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी होगी। पूरे मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। आयोजन में आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

#शर #वषणधम #इदर #म #समहक #करव #चथ #महतसव #आज #महलए #करग #समहक #पजन #ससकतक #करयकरम #भ #हग #Indore #News
#शर #वषणधम #इदर #म #समहक #करव #चथ #महतसव #आज #महलए #करग #समहक #पजन #ससकतक #करयकरम #भ #हग #Indore #News

Source link